alluri sitaram raju biography in hindi | अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन परिचय | alluri sitaram raju in hindi
alluri sitaram raju biography in hindi | अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन परिचय उपलब्धियां : अल्लुरी सीताराम राजू वह सख्स थे जिन्होंने आंध्र प्रदेश मे लोगों के मन से ब्रिटिश सरकार के डर को निकाल फेंका और उन्हें अंग्रेजो के खिलाफ असहयोग आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अल्लूरी सीताराम राजू ने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिया था, वह अपने प्राणों को बलिदान करने वाले वीर क्रांतिकारी शहीदों में से एक थे। लेकिन उनको उत्तर भारत मे बहुत ज्यादा ख्याति प्रपाप्त नहीं हुई थी, लेकिन दक्षिण भारत मे उन्हें बहुत माना जाता है। (आप को भी उनके बारे मे ज्यादा नहीं पता होगा लेकिन जब राम चरण तेजा ने RRR मूवी मे इनकी भूमिका निभाई तो अल्लुरी सीताराम राजू की चर्चा होने लगी) अल्लुरी सीताराम राजू का जीवन :- अल्लुरी सीताराम राजू का 4 जुलाई 1897 मे आंध्र प्रदेश मे हुआ था। तब पढ़ाई के आज जितने साधन नहीं थे इसलिए ज्यादा औपचारिक शिक्षा तो उन्हें प्राप्त नहीं हो पाई थी। लेकिन उन्होंने अध्यात्म की शिक्षा अपने परिवार के एक सदस्य से प्राप्त की फिर वह अध्यात्म की और बढ़ते गये। वे काली माँ के उ