राम प्रसाद बिस्मिल का जीवन परिचय जब भी भारत के इतिहास में महान क्रांतिकारियों की बात होगी तब-तब इस महान वीर सपूत का जिक्र होगा। राम प्रसाद बिस्मिल बस एक महान क्रन्तिकारी ही नहीं थे, वे एक कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाविद् व साहित्यकार भी थे। इन्होने अपनी बहादुरी और सूझ-बूझ से अंग्रेजी हुकुमत की नींद उड़ा दी और भारत की आज़ादी के लिये मात्र 30 साल की उम्र में अपने प्राणों न्योछावर कर दिए थे। राम प्रसाद बिस्मिल प्रारंभिक जीवन :- राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में 11 जून 1897 मे हुआ था। राम प्रसाद बिस्मिल के पिता का नाम मुरलीधर बिस्मिल था और माँ का नाम मूलमती बिस्मिल था। राम प्रसाद बिस्मिल ने शुरुआती शिक्षा अपने पिता से प्राप्त की, उन्होंने हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीखा। जब वह स्कूल गये तो वहाँ वह आठवीं कक्षा तक प्रथम स्थान हासिल करते रहे थे, परन्तु आठवीं कक्षा के बाद वह किसी कुसंगति के कारण उर्दू मिडिल परीक्षा में वह लगातार दो वर्ष अनुत्तीर्ण हो गए। राम प्रसाद बिस्मिल जब उर्दू की परीक्षा मे दो बार अनुत्तीर्ण होगये तब उन्हें बहुत दुख पहुंचा क्योंकी वह हर वर
हम प्रसिद्ध लोगों के जीवन के बारे मे कुछ रोचक तथ्य और उनके जीवन का विस्तृत विवरण करते है। जिसमे उनकी शिक्षा, काम, रिश्ते और मृत्यु जैसे बुनियादी तथ्यों को शामिल किया जाता है;