Ravi teja biography in hindi रवि तेजा तेलगु फिल्म के मशहूर एक्टर है, जिन्होंने हिंदी भासीय क्षेत्र मे भी काफी पहचान बनाई। 49 साल के ये तेलगु सुपरस्टार आज भी फिल्म जगत मे सक्रिय है। रवि तेजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 से की थी। उचे कद और भारी आवाज़ के धनी रवि तेजा तेलगु फिल्म जगत के सबसे धनी अभिनेता है। साउथ मे इन्हे मासमहाराजा नाम से भी जाना जाता है। चलिए रवि तेजा के जीवन के बारे मे कुछ तथ्य जान लेते है - रवि तेजा का प्रारम्भिक जीवन और परिवार :- रवि तेजा का जन्म 26 जनवरी 1968 मे आंध्र प्रदेश के जग्गम्पेता नामक स्थान मे हुआ था। रवि तेजा का पूरा नाम रवि शंकर राजू भूपातीराजू है। रवि तेजा के पिता का नाम राज गोपाल राजू है, वह एक किसान है। इनकी माँ का नाम राज्य लक्ष्मी भूपति राज है, वह एक ग्रहणी है। रवि तेजा के परिवार मे माता पिता के अलावा दो भाई भी है, जिनका नाम भरत राजू जिनका 25 जून 2017 मे एक कार दुर्घटना मे देहांत होगया था। रवि तेजा के भाई भी तेलगु फिल्म मे सक्रिय थे। रवि तेजा की शिक्षा :- रवि तेजा ने अपना शुरुआती जीवन अपने ग्रह जिले विजयवाड़ा मे ही बिताया, यही की एनएसएम
हम प्रसिद्ध लोगों के जीवन के बारे मे कुछ रोचक तथ्य और उनके जीवन का विस्तृत विवरण करते है। जिसमे उनकी शिक्षा, काम, रिश्ते और मृत्यु जैसे बुनियादी तथ्यों को शामिल किया जाता है;