ब्रह्मानंदम को आज कौन नहीं जनता, जब से साउथ की मूवी को हिंदी मे डब्ड करके टीवी मे चलाया जाने लगा तब से इन्हे पूरे भारत मे पहचान मिली है। ब्रम्हानन्दम दक्षिण भारत की फिल्म जगत के अभिनेता और हास्य कलाकार है। आज टीवी पर आने वाली हर दूसरी फिल्म मे ब्रम्हानन्दम दिखाई देते है, ब्रम्हानन्दम मुख्य रूप से तेलगु फिल्मों मे काम करते है। इन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों मे भी काम किया है। इनका नाम सबसे अधिक फिल्में करने के कारण गिनीज बुक मे दर्ज है। Brahmanandam biography in hindi | ब्रह्मानंदम का जीवन परिचय
ब्रम्हानन्दम का प्रारंभिक जीवन एवं परिवार :-
ब्रम्हानन्दम का पूरा नाम ब्रम्हानन्दम कनगनती है, इनका जन्म 1 फरवरी 1956 मे आंध्र प्रदेश के सत्तेनापल्ली जिले मे हुआ था। इनके पिता का नाम नागालिंगाचारी है और माँ का नाम लक्ष्मीनरसम्मा है। इनकी पत्नी का नाम लक्ष्मी कनगनती है, और इनके दो बच्चे है जिनके नाम राजा गौतम कनगनती और सिड कनगनती है।
ब्रम्हानन्दम की शिक्षा :-
ब्रम्हानन्दम की प्रारम्भिक शिक्षा सत्तेनापल्ली जिले के मुपल्ला गॉव के सरकारी स्कूल से पूरी की।
इनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन पढ़ाई मे बहुत अच्छे होने के कारण इनके पिता ने इनका दाखिला किसी तरह कॉलेज मे कराया। अपने परिवार मे ये पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी।
कॉलेज के दिनों से ही इन्होने मिमिक्री करना शुरू कर दिया था। कॉलेज मे भी प्रतियोगिताओं मे भाग लेते थे और सबको अपनी कॉमेडी से हसाते थे। ग्रेजुएशन करने के बाद इन्हे एक कॉलेज मे लेक्चरार की नौकरी मिल गई। लेकिन फिल्मों मे काम करने के लिये इन्होने नौकरी छोड़ दी।
ब्रम्हानन्दम का फिल्मी करियर :-
ब्रम्हानन्दम एक बार कॉलेज मे एक नाटक कर रहे थे, यह नाटक देखने के लिये कॉलेज के बाहर के लोग भी आये थे। इन्ही लोगों के बीच मे तेलगु फिल्म के जाने माने फिल्म निर्माता जन्धयाल सुब्रमण्यम बैठे थे। वह ब्रम्हानन्दम की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए और वही उन्होंने अपनी एक फिल्म मे काम करने का ऑफर दिया।
ब्रम्हानन्दम ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया- इस फिल्म का नाम चन्ताबाबाई था। इस फिल्म मे इनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई, इसके बाद इन्हे एक के बाद एक कई फिल्में मिलने लगी, जिसका सिलसिला आज तक नहीं रुका। अब तक इन्होने 1000 ज्यादा फिल्मों मे काम किया है।
आज भी 64 वर्ष की उम्र होने के बाद भी वह कई फिल्में कर रहे है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर मे साउथ के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है, इन्होने अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम मूवी मे भी काम किया है। इनका किसी फिल्म मे होना फिल्म के हिट होने का फार्मूला माना जाता है।
ब्रम्हानन्दम की कुल संम्पति :-
ब्रम्हानन्दम जितनी फीस एक मूवी के लिये लेते है उतनी फीस तो हिंदी फिल्मों के कई स्टार को नहीं मिल पाती है। साल 2015 मे ब्रम्हानन्दम ने अपनी फीस बढाकर 1 करोड़ रूपए कर दी थी। बता दें की भारत का कोई भी कॉमेडियन हो फीस के मामले मे ब्रम्हानन्दम के आस पास भी नहीं है। ब्रम्हानन्दम की कुल संम्पति 340 करोड़ है।
ब्रम्हानन्दम को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान :-
1- 2009 मे ब्रम्हानन्दम को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया था।
2- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन।
3- बाबई होटल (1992) तेलगु फिल्म के लिये फिल्म फेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड मिला था।
4- रेस गुर्रम (लकी द रेसर) के लिए सीमा अवार्ड।
5- डूकुडू फिल्म के लिये 2011 मे हैदराबाद फिल्म अवार्ड दिया गया।